कैनिंग : कैनिंग में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष नांटू गाजी की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्या का आरोप आईएसएफ पर लगा था। रविवार को खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों के नाम राशिद जमादार, मुस्लिम गाजी और ओरमजान गाजी हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर हत्या के सटीक कारणों को जानने के प्रयास में जुटी है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, कैनिंग थाना क्षेत्र के इटखोला ग्राम पंचायत के तेंतुलतला गाजीपाड़ा के बूथ संख्या 242 के तृणमूल अध्यक्ष नांटू गाजी शुक्रवार रात बाजार गये थे। आरोप है कि घर लौटते समय सड़क पर कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें बुरी तरह पीटा एवम् धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। रविवार को पुलिस ने आरोपितों को रिमांड के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here