कोलकाता : बांग्लादेश में मारे गए लोगों के लिए शनिवार की शाम 3सी अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन में कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

बांग्लादेश में हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल के कुछ दिनों में बांग्लादेश सरकार ने वहां बेहतर काम किया है और हमलावरों को गिरफ्तार किया है। इस तरह की हिंसा बंद होनी चाहिए, यह स्वीकार्य नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा के समय कई दुर्गा पूजा पंडालों में कट्टरपंथियों ने हमले किए थे। इसके अलावा पार्थ दास नाम के इस्कॉन प्रतिनिधि को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। कई हिंदू मंदिरों और घरों में आगजनी तोड़फोड़ तथा लूटपाट भी की गई है जिसके खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में हो रहे हैं।

फोटो क्रेडिट : अदिति साहा

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here