खड़दह : रंगदारी न देने पर उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में व्यापारियों को सड़क पर पीटने के आरोप लगे हैं। इस घटना का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके सत्यता की पुष्टि “सलाम दुनिया” नहीं करता है। वीडियो में कुछ गुंडे कुछ लोगों की बर्बर तरीके से पिटाई करते दिख रहे हैं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, झंटू दास और तरूण दास खड़दह रसखोला घाट इलाके के व्यवसायी हैं। रविवार को चार-पांच युवक उनसे रंगदारी वसूलने आए जब झंटू और तरूण ने रंगदारी कर दिया तो उन्हें बांस और रॉड से पीटा गया।

घटना से इलाके के व्यवसायी भयभीत हैं। खड़दह थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है। अन्य व्यापारियों का दावा है कि अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है। दोषियों के न पकड़े जाने की स्थिति में व्यवसायियों अपना व्यवसाय बंद करने की चेतावनी दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here