कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के अभिभाषण के साथ ही शुरू हो गया है। पहले ही दिल विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विपक्षी भाजपा विधायकों ने “चोर धरो जेल भरो” का नारा लगाना शुरू कर दिया।

Advertisement

नियमानुसार राज्यपाल ने राज्य सरकार की ओर से लिखे गए बजट अभिभाषण को पढ़ा जिसके बाद भाजपा विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष का कहना था कि राज्यपाल के अभिभाषण की आड़ में भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। इसके पहले पिछले साल भी तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान में देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बजट अभिभाषण के समय सात मार्च 2022 को इसी तरह से भाजपा विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था जिसकी वजह से राज्यपाल को अपना अभिभाषण बीच में ही रोकना पड़ाआज भी उसी तरह के हालात बन गए थे लेकिन डॉ. बोस ने अपना अभिभाषण नहीं रोका और लगातार संबोधन करते रहे। अभिभाषण के बाद जब राज्यपाल वापस जा रहे थे उस समय भी भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। हालांकि राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी नहीं हुई बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ भाजपा विधायक नारेबाजी कर रहे थे जिसकी वजह से विधानसभा में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। अध्यक्ष ने कई बार उन्हें चुप कराने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here