बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान मंच ही टूट गया। इस घटना में राज्य के कृषि विपणन मंत्री विप्लव मित्र सहित कई तृणमूल कार्यकर्ताओं को चोट लगी। तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से मंत्री को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री के दाहिने पैर में चोट लगी है।

Advertisement

चोटिल मंत्री विप्लव मित्र ने बताया कि मंच पर ज्यादा लोगों की भीड़ इकठ्ठी होने के कारण यह दुर्घटना घटी लेकिन लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है।

दरअसल, शुक्रवार शाम तपन इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान इलाके के कद्दावर वामपंथी नेता अनिसुर रहमान सहित विभिन्न दलों के हजारों कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया। इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चढ़ गए और मंच टूट गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here