Covid Vaccine

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में कोरोना का टीका ले चुके लोगों को जल्द ही बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है। इससे महामारी की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव हो सकेगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बूस्टर डोज के जल्द परीक्षण की योजना है। प्रदेश में पहले ही विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में इसकी व्यवहार्यता के परीक्षण शुरू कर दिए गए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक छह अस्पतालों ने आगे आकर परीक्षणों का हिस्सा बनने की इच्छा जतायी है।

उन्होंने बताया कि हमने भारत के दवा महानियंत्रक को भी पत्र लिखा है और सकारात्मक जवाब मिलने की उम्मीद है। बूस्टर खुराक के परीक्षणों के लिए प्राथमिकता स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के कर्मियों को दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि हम शहर में व्यवहार्यता परीक्षण कर रहे हैं। वहां हम बूस्टर डोज का परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं। ‘स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन’, ‘कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड सागर दत्त हॉस्पिटल’ और ‘नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ तीन सरकारी अस्पताल हैं, जिन्होंने इस सम्बंध में रुचि दिखायी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here