◆ मालदह और बीरभूम में भी मिले बम

Advertisement

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के शाला इलाके में स्थित भाषा शहीद अब्दुल बरकत के गांव में शनिवार सुबह हुए बम विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल के दौरान बच्चे बम को गेंद समझ कर उससे खेलने लगे तभी विस्फोट हुआ। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह दो बच्चे इलाके के एक बगीचे में खेल रहे थे। तभी उन्होंने बम को गेंद समझ कर फेंक दिया और विस्फोट हो गया। विस्फोट की तेज आवाज से इलाका दहल गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वहां से कई और बम बरामद किये गये। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम किसने या किसने रखा था।

वहीं, दूसरी तरफ मालदह जिले के कालियाचक के चांदपुर इलाके से 22 ताजा बम बरामद किये गये। बम स्क्वायड टीम ने बमों को जब्त कर डिफ्यूज कर दिया। इससे पहले शुक्रवार रात बीरभूम के नानूर से बम से भरा ड्रम बरामद किया गया। नानूर पुलिस ने नानूर के ब्राह्मणखंड गांव से दो ड्रम ताजा बम बरामद किए थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here