Amitabh Bachchan File Photo

मुम्बई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है एवं उनके दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की कामना की है।

Advertisement

अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘सर आपको एक अलग नजरिए से देखकर मैंने सीखा कि एक सच्चा कलाकार क्या होता है। जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रिय अमित जी।’

दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा-‘एक बहुत प्यारे दोस्त, राष्ट्रीय प्रतीक और एकमात्र अमिताभ बच्चन को जन्मदिन मुबारक हो।’

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अमिताभ बच्चन को एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे प्यारे बड़े भाई, गुरू अमित जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’

अभिनेत्री रकुल प्रीत ने लिखा-‘आपको जन्मदिन की बधाई सर। मैं आपकी खुशियों और स्वास्थ्य की प्रार्थना करती हूं। आप एक प्रेरणा हैं और मैं आपके साथ काम करने का मौका पाकर बहुत आभारी हूँ। यह साल सबसे शानदार रहा।’

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने लिखा-‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे हैंडसम पापाजी। सर आप सच में सबसे बेहतरीन हो…हम तुमसे प्यार करते हैं। सबसे अद्भुत इंसान होने के लिए धन्यवाद…हम आप सभी के प्यार, स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं।’

स्क्रीनराइटर पिंकू दुबे ने लिखा-‘इस सदी के फिल्मी महा कलाकर श्री अमिताभ बच्चन जी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

अभिनेता इमरान हाशमी ने ट्वीट कर लिखा-‘आपको 79वें जन्मदिन की शुभकामनाएं सर और अभी भी जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सर मुझे हमेशा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।’

इन सब के अलावा प्रभास, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित समेत मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये बिग बी को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here