कोलकाता : अपने बेबाक विचारों और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर रविवार को महानगर स्थित कालीघाट मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में जाकर माँ काली की पूजा-अर्चना की।

Advertisement

इस मौके पर अनुपम खेर ने कहा कि मैं आज काली घाट में माँ काली के दर्शन के लिए आया हूं। मुझे यहां अपने फैंस से मिलकर बड़ा ही आनंद आया। मैंने माँ काली से सभी के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही मैंने अपने दोस्त सतीश कौशिक के लिए भी प्रार्थना की। मैं यहां आकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि कालीघाट जाकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ और उन्होंने देश की एकता के लिए प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि अभिनेता अनुपम खेर रविवार को कोलकाता में एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही वह सोमवार को शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here