फ़ाइल फ़ोटो

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के मेंहदीपाड़ा मोड़ इलाके में शनिवार को प्रातः भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर तीन युवकों का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा। खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। इन तीनों युवकों के शव बरामद होने की वजह को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

Advertisement
Advertisement

हालंकि पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि तीनों युवकों की मौत संभवत: देर रात हुए सड़क हादसे में हुई है। पुलिस का कहना है कि रात में सड़कें खाली रहती हैं। इस कारण किसी ने युवकों को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ नहीं देखा और उन्हे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here