अभिषेक की जनसंपर्क यात्रा के मुकाबले भाजपा करेगी पंचायत यात्रा

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी दो महीने के लिए जनसंपर्क यात्रा पर निकले हैं। वह प्रत्येक जिले में जा रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन भी दे रहे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी भी इसके जवाब में पंचायत यात्रा करने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों ने बताया है कि भाजपा 21 दिनों की पंचायत यात्रा करेगी। इसके तहत राज्य के कम से कम 200 विधानसभा क्षेत्रों की पदयात्रा होगी। इसका नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष इंद्रनील खां करेंगे। इसमें भाजपा के अखिल भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के भी शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के सभी नेता, सांसद, विधायक भी इसमें बारी बारी से शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेता भी इसका हिस्सा बनेंगे।

दरअसल अभिषेक बनर्जी की जनसंपर्क यात्रा 25 मार्च को उत्तर बंगाल से शुरू हुई थी जो दो महीने तक चलने के बाद सागर तट पर संपन्न होगी। इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी राज्य के कम से कम 500 गांवों का दौरा करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अलग-अलग कमेटी भी बनाई जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि 42 कमेटी गठन की योजना बनाई गई है जो राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इंद्रनील खां ने इस संबंध में बताया कि तृणमूल कांग्रेस की जो पदयात्रा चल रही है वह अपनी पार्टी को आपसी कलह से बचाने की कोशिश है। राज्य भर में जितना भ्रष्टाचार हुआ है उससे लोग तृणमूल से नाराज हैं। तृणमूल की यात्रा के लिए लोग किराए पर लाए गए हैं लेकिन हमारी जो यात्रा होगी उसमें हमारे कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंच कर अपनी बात रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 3 =