नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी एकता से बेचैन है।

Advertisement

खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विपक्ष पर अकेले भारी हैं तो भाजपा 30 दलों को एक साथ क्यों ला रही है। उन्होंने कहा कि जिन दलों को भाजपा एनडीए का हिस्सा बता रही है, उनके नामों को भी सार्वजनिक करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए क्या वो दल चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं या नहीं ? उन्होंने कहा कि जो दल कांग्रेस के साथ हैं वो हमेशा साथ हैं। हम सब संसद के बाहर और अंदर मिलकर काम करते रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि देश के लोकतंत्र और संविधान को अगर ठेस पहुंचती है तो हमारा कर्तव्य है कि एकजुट होकर इसे बचाने का काम करें। जब तक कोई नेता दूसरी पार्टी में होता है, वो भ्रष्टाचारी होता है। फिर जैसे ही भाजपा में शामिल होता है तो मामला बदल जाता है। उन्होंने कहा कि डराने-धमकाने और उत्पीड़न करने की भाजपा की पुरानी आदत है, लेकिन हम डरेंगे नहीं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक होगी। जबकि भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दल आज और कल बेंगलुरु में बैठक करेंगे। इस दौरान वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने को लेकर मंथन होगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here