Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी के लिए करों में कटौती किए जाने का हवाला देते हुए बंगाल भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार से भी राज्य सरकार के कर (टैक्स) में कटौती करने की मांग की है। पार्टी के कई नेताओं ने ट्विटर पर इसके लिए अभियान चलाया है और कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में कटौती की वजह से डीजल की कीमत में 10 रुपये और पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये की कमी हुई है, ठीक उसी तरह से राज्य सरकार को भी राज्य के कर में कमी करनी चाहिए ताकि डीजल-पेट्रोल और अधिक सस्ता हो सके।

Advertisement

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ विधायक शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा है कि अब पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्र सरकार का अनुकरण करते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को कम करने के लिए राज्य कर में तत्काल कटौती करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को देश को दिवाली का उपहार करार दिया है।

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी ट्विटर पर लिखा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर जनसमर्थन होने का दावा करने वाली सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले राज्य सरकार के वैट को कम करना चाहिए ताकि कीमतें कम हो सकें।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी इसी तरह से ट्वीट करते हुए राज्य सरकार के पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले कर में कटौती की मांग की है।

वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है। पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता कुणाल घोष ने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों की शुल्क में कमी महज एक दिखावा है। उन्होंने कहा है कि जब पूरे देश में महंगाई बढ़ गई है और कीमतें आसमान छू रही है तब केंद्र सरकार ने कीमतों में कमी का दिखावा किया है। अगर वाकई में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी करनी है तो जिन वजहों से लगातार कीमतें बढ़ रही हैं उन्हें खत्म करनी होगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक कर (टैक्स) लगाती है इसीलिए उत्पाद शुल्क में कमी के उसके फैसले से केंद्र सरकार के कोष पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपानीत केंद्र की सरकार भाजपा शासित राज्य सरकारों को अधिक धन देती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here