जगदल में बीजेपी प्रत्याशी के घर बमबाजी, आरोप तृणमूल पर

बैरकपुर : बुधवार को तड़के जगदल श्यामनगर राउता बी. आर. एस कॉलोनी में बीजेपी प्रत्याशी के घर पर अभियुक्तों ने बमबाजी की। इस घटना का आरोप तृणमूल पर लग रहा है। भाटपाड़ा नगर पालिका के 28 नंबर वार्ड की बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा मंडल वोट के बाद हुई हिंसा में मारी गईं शोभारानी मंडल की बड़ी बहू हैं। आरोप है कि बुधवार को तड़के उनके घर को निशाना बनाकर एक के बाद एक 2 बम फेंके गए, जिसमें से एक ही बम विस्फोट हुआ। जगदल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जिंदा बम को जब्त कर लिया है। सुमित्रा का दाबा है कि बीजेपी प्रत्याशी होने की वजह से ही तृणमूल ने उनके घर को निशाना बनाकर बमबाजी की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के लोग उन्हें धमकी देते हैं कि मतदान के बाद वे उन्हें देख लेंगे। हालांकि वार्ड की तृणमूल प्रत्याशी स्मृति धर का कहना है कि बीजेपी खुद ही बम विस्फोट कर उसका आरोप तृणमूल पर मढ़ रही है।

बुधवार की दोपहर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बमबाजी का दृश्य भी देखा। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र की छत के ऊपर से प्रत्याशी सुमित्रा मंडल के घर के दरवाजे के सामने बम फेंके गए हैं। जगदल थाने में शिकायत दर्ज करने के साथ ही सीबीआई में भी घटना की शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

सांसद ने कहा कि इस बम विस्फोट की घटना के अभियुक्त तृणमूल समर्थित अपराधी जगबंधु घोष उर्फ जग्गा व राम हैं। सांसद ने यह भी कहा कि वोट के बाद हुई हिंसा में शोभारानी मंडल की मौत हुई थी, जिसकी जांच सीबीआई कर रहा है और उस घटना की प्रधान गवाह सुमित्रा मंडल हैं इसलिए उनको जान से मारने की साजिश की जा रही है। अर्जुन सिंह ने यह भी कहा कि वे पुलिस कमिश्नर से सुमित्रा मंडल को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन करेंगे और यदि वहां से उन्हें सुरक्षा नहीं मिलती है तो वे केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा के लिए अनुरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

56 − = 54