बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी की लखनऊ में हत्या

  • फरार तीन गार्डों की तलाश में पुलिस की टीमें
  • पुलिस की वर्दी में आये थे हत्यारे

लखनऊ : कैंट थाना क्षेत्र स्थित निलमत्था निवासी रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर (42) की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वीरेन्द्र के खिलाफ बिहार सहित कई अन्य जिलों में अपराधिक 23 मुकदमे दर्ज थे। बिहार का मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में भी शामिल था। उसकी हत्या किस वजह से की गई है, इसका खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।

मूलरूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी वीरेन्द्र कई सालों से दूसरी पत्नी खुशबुन तारा और तीन बच्चे अंश, ऋषि और अभिषेक के साथ कैंट इलाके में रह रहा था। पत्नी के मुताबिक, पति रेलवे में ठेकेदारी करते थे। वर्ष 2019 में उन पर जानलेवा हमला हुआ था, जिससे वह चल फिर नहीं सकते थे। घर पर ही रहकर मोबाइल और अन्य दोस्तों के सहयोग से ठेकेदारी करते थे। अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों को भी लगाया था।

पत्नी ने बताया कि शनिवार की दोपहर को मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आये और मुझे और मेरे बेटे को कमरे में बंद कर दिया। तीसरा बेटा स्कूल गया हुआ था। इसके बाद तीनों ने पति की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गये और घर में सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। सुरक्षाकर्मी भी भाग निकले। हत्या का आरोप वीरेन्द्र की पहली पत्नी पर लग रहा है लेकिन परिवार की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि जिस तरह से वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि बदमाश वीरेन्द्र और सुरक्षा कर्मियों को अच्छी तरह से जानते हैं। हत्या करने वाला कोई करीबी है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

चारबाग होटल पर वीरेन्द्र को मारी गई थी गोली

पत्नी ने बताया कि वर्ष 2019 में चारबाग के होटल के पास वीरेंद्र पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि वीरेन्द्र के विरोधी ठेकेदार ने अपनी बेटी से वीडियो कॉल करवाकर उसे हनीट्रैप में फंसाया था। उसे मिलने के होटल बुलाया, जब वह होटल पहुंचा तो उसकी हत्या करने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया था। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे अपाहिज घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 5 =