नयी दिल्ली : लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को आश्वस्त किया कि वह तेजस्वी को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के बेंच ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया।

Advertisement

तेजस्वी के वकील ने कहा कि बजट सत्र चल रहा है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हो सकते हैं। हाई कोर्ट ने तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा जारी समन को रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली में बाकी आरोपितों के सामने तेजस्वी यादव को बैठाकर पूछताछ करनी है।

तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन को निरस्त करने की मांग की है। तेजस्वी की याचिका में कहा गया है कि इस मामले में प्राथमिक तौर पर आरोप उनके पिता लालू प्रसाद यादव और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ है। जब का ये मामला है, उस समय वे नाबालिग थे।

उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी आरजेडी सांसद मीसा भारती को जमानत दी थी। कोर्ट ने पचास-पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here