कोलकाता : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने नौ तृणमूल नेताओं को तलब किया है। इसमें ऐसे भी तृणमूल नेता शामिल हैं जिनको तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में टिकट दिया है। एनआईए ने जिन नेताओं को तलब किया है उनमें पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के पूर्व सदस्य मानव कुमार पड़ुआ भी शामिल हैं। वह इस बार जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisement

एनआईए सूत्रों के अनुसार दो तृणमूल नेताओं पंचानंद घोड़ाई और चंदन कुमार बर को एनआईए ने सोमवार को ही बुलाया था। हालांकि सोमवार को पंचानन एनआईए के सामने हाजिर नहीं हुए लेकिन चंदन एनआईए के सामने पेश हुए। एनआईए के हाथों में मामले की जांच आने के बाद आरोपितों ने रिट पिटिशन फाइल किया था जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिया कि फिलहाल आरोपितों के खिलाफ एनआईए कोई सख्त कदम नहीं उठा सकती।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मेदिनीपुर जिलान्तर्गत भूपतिनगर थाना अंतर्गत अर्जुन नगर के नरुआबिरला इलाके में दिसंबर के महीने में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी जिस घर में विस्फोट हुआ था वह तृणमूल कांग्रेस के नेता का घर था। मामले की एनआईए जांच को लेकर अदालत में मामला दायर हुआ था। वहीं भाजपा की ओर से मामले की एनआईए जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी गई थी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here