अब्बास समर्थकों का आरोप- पुलिस व तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सभा में जाने से रोका

Advertisement

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के पद्मपुकुर इलाके में मुस्लिम धर्मगुरु और एआईएसएफ के संस्थापक पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की सभा में जाने वालों को पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रोकने के प्रयास पर जमकर हंगामा हुआ। थोड़ी ही देर में रणक्षेत्र की स्थिति बन गयी। आरोप है कि अब्बास सिद्दीकी के समर्थकों ने पुलिस को लक्ष्य कर पत्थरबाजी की। वहीं उसके जवाब में पुलिस की ओर से लाठी चार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया गया। इससे पहले शनिवार को भी अब्बास के कार्यक्रम में जाने वालों को रोकने के बाद तनाव व्याप्त हो गया था।

अब्बास समर्थकों का आरोप है कि रविवार को अब्बास की सभा में जाने के दौरान भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उन पर लाठीचार्ज भी किया। इसके विरोध में अब्बास समर्थकों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार कोरोना की इस भयावह परिस्थिति में अब्बास सिद्दीकी की धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए अनुमति नहीं दी गई थी। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि नये सिरे से कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here