नवादा : नवादा में साइबर क्राइम मामले में बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पश्चिम बंगाल की पुलिस नवादा पहुंची। जहां पुलिस ने साइबर क्राइम का खुलासा करते हुए दो युवक को गिरफ्तार कर बंगाल ले गई।

Advertisement

मामला नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकबाय पंचायत के मीरबीघा गांव का है। जहां पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार व श्रवण कुमार का पुत्र उज्जवल कुमार के रुप में हुआ है।

पुलिस के मुताबिक दोनों युवक के पास से कई दस्तावेज बरामद किया गया है। दोनों युवकों के द्वारा एक आर्मी के जवान पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रहने वाले सलाउद्दीन सेठ से 26 लाख 400 का ऑनलाइन ठगी किया था। जिसे इंडियन ऑयल गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रुपया मंगवा लिया था। 15 दिन बीत जाने के बाद किसी भी प्रकार की कोई कागज घर पर नहीं पहुंचा।तो साइबर क्राइम के शिकार हुए आर्मी जवान के द्वारा इसकी शिकायत पश्चिम बंगाल के बीरभूम थाना में की गई।

वहीं पश्चिम बंगाल के पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले दो युवक को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर वारिसलीगंज थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस पहुंची थी । नवादा पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि जिले में साइबर क्राइम करने वाले लोग तेजी से जाल बिछा रहे हैं। पुलिस की दबिश के बाद भी साइबर क्राइम करने वाले लोग बड़े बड़े पैमाने पर लोगों को ठगी किया कर रहे हैं। एक तरह से माना जाए तो पुलिस निकम्मा साबित हो रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here