कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव की सुरक्षा के लिए और 485 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी है। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को दी है। चुनाव की सुरक्षा संबंधी एक मामले की सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट में आयोग की ओर से खड़े हुए अधिवक्ता ने बताया कि 337 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान पहले से बंगाल में हैं। उसके बाद और 485 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान बंगाल आ रहे हैं। ऐसा होने पर कुल 822 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान बंगाल में होंगे। यानि करीब 82 हजार। इतनी ही अधिक जवानों की तैनाती का निर्देश कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया था।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़ा करता रहा है। आयोग की ओर से एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि केंद्रीय बलों के जवानों को केवल रूट मार्च और नाका चेकिंग के लिए लगाया जाएगा। इसे लेकर आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here