राज्यपाल से मिले बंगाल के चुनाव आयुक्त

कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ से राज्य के चुनाव आयुक्त सौरभ दास से मंगलवार को अपराह्न राजभवन में मुलाकात की। दास को राज्यपाल ने तलब किया था जिसके बाद वह मंगलवार अपराह्न के समय राज भवन में पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक वार्ता हुई।

राज्यपाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर डाली हैं और कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सौरभ दास के संग बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि राज्य के सभी निकायों में चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से होने चाहिए। राज्यपाल ने इस बात पर विशेष तौर पर बल दिया है कि राज्य चुनाव आयोग किसी भी तरह से राज्य सरकार के दबाव में काम ना करें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा मतदान प्रक्रिया की निगरानी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं के मन में विश्वास बहाल करने को लेकर भी राज्यपाल ने विशेष हिदायत दी है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता और हावड़ा नगर निगम में चुनाव आगामी 19 दिसंबर को होने हैं। हालांकि राज्यपाल ने अभी तक अधिसूचना पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं इसलिए इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 − = 39