बैरकपुर : गुरुद्वारा सिख संगत रिवरसाइड रोड, बैरकपुर में गुम्बद सेवा के समापन पर शुकराना अरदास का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिख फोरम कोलकाता द्वारा आयोजित 15वीं भाई मर्दाना इंटर स्कूल कीर्तन प्रतियोगिता का भी रविवार को सफल आयोजन हुआ।

Advertisement

इस प्रतियोगिता में विजेता स्कूली बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ से समापन तक गुरु का लंगर, चाय- नाश्ता लंगर परोसा गया।

इस कार्यक्रम में सभी समुदायों से लगभग 1500 सिख संगत और अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस मौके पर एस. प्रीतपाल सिंह की अध्यक्षता में अगले 3 वर्षों के लिए 13 सदस्यों की प्रबंधन समिति का गठन किया गया।

इस मौके पर बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती के साथ ही कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हुगली के गुरुद्वारों से सभी प्रबंधन समितियों के प्रमुख लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here