बैरकपुर : संपत्ति विवाद को लेकर एक पिता पर बेटे को चाकू मारने का आरोप लगा है। यह सनसनीखेज वारदात जगदल थाना क्षेत्र के भाटपाड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के श्यामनगर गुड़दह नतून पल्ली इलाके की है। पता चला है कि मेघना मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्ण चंद्र दास के पास मकान सहित डेढ़ कट्ठा जमीन है। कृष्ण और उनकी पत्नी शीला देवी ने उस संपत्ति को बेचने का फैसला लिया था लेकिन बेटे स्वरूप व बहू अर्पिता ने संपत्ति बेचने के इस फैसले का विरोध किया। आरोप है कि इसी वजह से माता-पिता के साथ बेटे-बहू की आए दिन लड़ाई होती रहती थी। कथित तौर पर गुरुवार को घर में पड़ी गंदगी को फेंकने की बात पर अर्पिता अपने सास-ससुर से उलझ गई। कृष्ण ने गुस्से में आकर अर्पिता के कमरे में एक बाल्टी पानी उड़ेल दिया। पीड़ित स्वरूप ने बताया कि इसी बहस के दौरान उसके पिता अर्पिता की ओर धारदार चाकू लेकर दौड़े। स्वरूप ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की और पिता ने उसके ऊपर ही चाकू से हमला कर दिया। पहले पेट में हल्का वार करने के बाद पिता ने कथित तौर पर सिर और पीठ पर चाकू से वार किया। स्थानीय लोगों ने पहुँचकर स्वरूप को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण चंद्र दास व उसकी पत्नी शीला दास को गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here