बैरकपुर : एक महिला ग्राहक ने कथित तौर पर खाना पहुँचाने में हुई थोड़ी देरी से नाराज़ होकर फूड डिलिवरी बॉय से मारपीट की और उसका मोबाइल दीवार पर फेंककर तोड़ दिया। यह घटना मंगलवार की रात घोला थाना के सोदपुर स्थित पानशिला आनंदपल्ली की है। अभियुक्त महिला ग्राहक का नाम मौमिता चक्रवर्ती और पीड़ित डिलिवरी बॉय का नाम उज्ज्वल दास है।

Advertisement

क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौमिता चक्रवर्ती ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था जिसकी डिलिवरी करने उज्ज्वल दास आ रहा था। वह फूड की डिलिवरी करने साइकिल से आ रहा था, इसकी वजह से उसे खाना लेकर महिला के लोकेशन पर पहुँचने में थोड़ी देरी हो गई। आरोप है कि देरी होने के बाद महिला ने उज्ज्वल को फोन कर गालियाँ दीं। इसके बाद जानबूझकर उज्ज्वल को तय लोकेशन से 500 मीटर दूर आकर खाना देने को कहा। आरोप है कि वहाँ पहुँचने पर महिला ने उज्ज्वल पर हमला कर दिया, उससे मारपीट की। उसकी साइकिल को धक्का दे दिया और उसके मोबाइल को छीनकर दीवार पर फेंककर तोड़ दिया। महिला यहीं नहीं रुकी। उसने उज्ज्वल को थाने में बंद करवाने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने पर फूड डिलिवरी बॉय के सहकर्मियों ने अभियुक्त महिला के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद महिला के ख़िलाफ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here