बैरकपुर : जगदल थाने के श्यामनगर शांतिगढ़ में पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसके शव को पानी के रिजर्वायर में छिपाने के आरोपी अबीर पुरकाइत को बैरकपुर कोर्ट ने गुरुवार को 8 दिनों के पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। पुलिस ने घटना की रात ही अबीर और उसकी माँ सबिता पुरकाइत को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद वृद्धा सबिता पुरकाइत को 14 दिनों की जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त

पूरा मामले जानने के लिए क्लिक करें : Barrackpore : पत्नी की हत्या कर रिजर्वायर में छिपाया शव, गिरफ्तार

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here