कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध जांच शाखा विभाग (सीआईडी) ने पांच सालों से बैंक ठगी कर पुलिस को चकमा दे रहे एक शातिर को धर दबोचा है। उसकी पहचान गुलजार अहमद (36) उर्फ मोहम्मद गुलजार के तौर पर हुई है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला अंतर्गत इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलजार पर कोलकाता में 60 लाख की बैंक ठगी का केस दर्ज है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी थी। वह लगातार पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था।

Advertisement

शुक्रवार को सीआईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसे आज आसनसोल में ट्रेन से धर दबोचा गया। लगातार सीआईडी की टीम उसे ट्रेस कर रही थी और पुख्ता सूचना मिलने के बाद उसे पीछा कर गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ कर उसके पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने की कोशिश हो रही है। वह लोगों को फोन कर बैंक का अधिकारी बनकर ठगी किया करता था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here