आसनसोल : घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा कर चुनाव प्रचार में जुटीं भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल

आसनसोल : बर्दवान जिले के घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा करके आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने रविवार को चुनाव प्रचार शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह विधानसभा चुनाव की तरह ही अपने माता एवं पिता को साथ लेकर अग्निमित्रा ने आसनसोल दो नंबर राजमार्ग के निकट घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा करने गयीं। इस समय उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक भी थे। सभी बैंड बाजे के साथ पहले से ही मंदिर के पास उपस्थित थे और जैसे ही अग्निमित्रा मंदिर पहुँचीं, सभी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप दे, दोनों विधायक लक्ष्मण घोड़ूई एवं डॉ. अजय पोद्दार, पार्षद चैताली तिवारी, पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी, युवा नेता अरिजीत राय, प्रशांत चक्रवर्ती, कृष्णेंदु मुखर्जी सहित अन्य भाजपा नेता भी काफी संख्या में उपस्थित थे। पूजा के बाद अग्निमित्रा ने सबको साथ लेकर चुनाव प्रचार शुरू किया।

उन्होंने तृणमूल नेता बाबुल सुप्रियो एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैं सनातनी परिवार की बेटी हूं, माता-पिता को लेकर मंदिर में पूजा करके चुनाव प्रचार शुरू किया है। उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि बंगाल अपने बेटी को चाहता है, मैं कहती हूं कि आसनसोल अपनी बेटी को चाहता है। उन्होंने अभिनेता एवं भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि उन्हें मैं बाहरी बताकर अपमान नहीं करुँगी, बॉलीवुड में उनके अहम् योगदान के लिए उनका स्वागत करती हूं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में जिन दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट है। आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

87 − 77 =