पुरुलिया : नशे की हालत में अपने तीन संतानों की पीट पीटकर हत्या करने के आरोपित में प्रभास महतो को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को दिगशिली गांव निवासी प्रभास महतो रात तकरीबन नौ बजे नशे की हालत में अपने घर में घुसा और पत्नी से झगड़ने लगा। आरोप है कि इस दौरान उसने अचानक अपनी तीन बेटियों और तीन साल के बेटे को डंडे पीटना शुरू कर दिया। जब तक पत्नी चिल्लाते हुए बाहर आई और ग्रामीणों को इकट्ठा किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

खून से लथपथ बच्चों को इलाज के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। मधुमिता महतो नाम की बच्ची की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई थी। सोमवार सुबह बेटे जयदेव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मंगलवार को प्रभास की एक और बेटी अर्पिता महतो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के बाद से ही आरोपित प्रभास इलाके से भागा हुआ था। उसकी एक बेटी अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here