पानागढ़ : आर्मी इंटेलीजेंस यूनिट की टीम ने मंगलवार को पानागढ़ सैनिक छावनी के 1 नंबर गेट के पास से बंगाल पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक महिला कबड्डी खिलाड़ी से ठगी करने के आरोप में सेना के एक भगोड़े को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी स्वपन मंडल नदिया जिला के नक्कासीपाड़ा थाना क्षेत्र का निवासी है। आर्मी इंटेलीजेंस विभाग सूत्रों के अनुसार स्वपन मंडल भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात था लेकिन जुलाई, 2012 से वह भगोड़ा घोषित है। मंगलवार को उसने महिला कबड्डी खिलाड़ी को बंगाल पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल की नौकरी दिलाने के लिए बुलाया था, तभी आर्मी इंटेलीजेंस यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की शाम को स्वपन मंडल को बुदबुद पुलिस के हवाले किया गया।
बुदबुद थाने की पुलिस ने अभियुक्त के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here