आसनसोल संसदीय क्षेत्र में चुनाव से पहले हथियारों का जखीरा और नकदी बरामद

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र में आगामी 12 अप्रैल को आसन्न उपचुनाव से पहले हथियारों का जखीरा और बड़ी मात्रा में नकदी पुलिस ने बरामद की है।

गुरुवार को जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि आसनसोल के सालानपुर, जामुड़िया और कुल्टी से तीन लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से तीन पाइप गन और छह राउंड गोलियां बरामद हुई हैं। इसके अलावा नाका चेकिंग अभियान के दौरान 30 लाख की नकदी भी बरामद की गयी है।

रूपनारायणपुर चौकी पर पुलिस ने एक बदमाश को पाइप गन और कारतूस के साथ पकड़ा है। उसका नाम जयंत सरकार है। मूल रूप से जीतपुर का रहने वाला जयंत इन बंदूकों को बेचने के लिए आया था। इसी तरह जामुड़िया थाना क्षेत्र में भी सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद सज्जाद उर्फ राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पांच राउंड गोलियां और एक तमंचा बरामद हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान इन सभी की गिरफ्तारी हुई है। कुल्टी पुलिस ने बराकर चौकी क्षेत्र से भी सत्यजीत घटक नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक पाइप गन और एक राउंड गोली मिली है।

पुलिस ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में धर-पकड़ अभियान चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 57 = 60