बैरकपुर : “बुरी ताकतों का नाश हो और बंगाल में सुशासन लौट आए।” गुरुवार की शाम जगतदल के मेघना मोड़ में आयोजित शीतला सेवा समिति के काली पूजा का उद्घाटन करने पहुँचे बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह में शक्ति माता से यही प्रार्थना की। शीतला सेवा समिति में 28वें वर्ष पूजा का आयोजन किया है। गौरतलब है कि साल 1994 में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ही यहाँ शक्ति की आराधना की शुरुआत की थी। इसलिए यह पूजा अर्जुन सिंह की काली पूजा के रूप में जाना जाता है। उद्घाटन के दौरान अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से अशांति का वास हुआ है, उससे किसी भी समय किसी की भी हत्या हो सकती है इसलिए माँ के सामने बंगाल में शांति की कामना की है।

Advertisement

 

उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगाल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने दीपावली व कालीपूजा में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के नियमों का पालन करते हुए उत्सव मनाने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के दौरान भाटपाड़ा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सौरभ सिंह, युवा नेता अंजनी सिंह व पिंटू सिंह, वरिष्ठ श्रमिक नेता ओंकार नाथ साव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here