नियुक्ति भ्रष्टाचार: कालीघाट वाले काकू से जुड़ी संस्था के अधिकारी को ईडी का नोटिस

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र से जुड़ी तीन संस्थाओं में से एक के अधिकारी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस दिया है। सोमवार को नोटिस देकर उसे जल्द से जल्द संस्था के अकाउंट में हुए लेनदेन से संबंधित दस्तावेज लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी ऑफिस में आने को कहा गया है। उसका नाम अमित कुमार कर्मकार है।

सूत्रों ने बताया है कि सुजय कृष्ण भद्र की संस्था से अमित कुमार जुड़े रहे हैं। वह अकाउंट में हुए लेनदेन से संबंधित हिसाब-किताब रखते हैं। दावा है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार में वसूली गई राशि को ब्लैक से व्हाइट करने के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल किया गया था। गत शनिवार को ईडी ने सुजय कृष्ण भद्र समेत तीन अन्य संस्थाओं के ऑफिस में छापेमारी की थी। उन्हीं में से एक संस्था अमित कुमार की है।

उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता कुंतल घोष का कालीघाट वाले काकू से बेहद करीबी संबंध रहा है। आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बाद में उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के लिए काम करने वाले सुजय कृष्ण भद्र के नाम पर कुंतल वसूली किया करता था। इसलिए काकू जांच की महत्वपूर्ण कड़ी है। अब अमित से अकाउंट में हुए लेनदेन के बारे में केंद्रीय एजेंसी जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 5 =