कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 111 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। बैंकशाल कोर्ट में मौजूद विशेष सीबीआई कोर्ट में रिमांड लेटर देकर केंद्रीय एजेंसी ने यह दावा किया है।

Advertisement

इसमें बताया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य, कुंतल घोष, तापस मंडल और शांतनु बनर्जी की संपत्ति जब्त की गई है। इनके पास से नगदी और जो गहने बरामद हुए हैं उनकी कीमत जब्त की गई संपत्ति के साथ मिलाकर 111 करोड़ रुपये है।

ईडी के साथ सीबीआई मामले की जांच कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि ईडी ने अकेले 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है, बाकी सीबीआई ने जब्त की है। अब शांतनु बनर्जी की गिरफ्तारी के बाद उसकी भी कई संपत्तियों का पता चला है। दावा किया जा रहा है कि ईडी के हाथ उसकी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं, जो कम से कम 20 करोड़ के हैं। इसे भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। एक नया दस्तावेज हाथ लगा है जो शांतनु के प्रमोटिंग के कारोबार से संबंधित है। इसमें 70 लाख रुपये का एक मकान ख़रीदकर शांतनु प्रोमोटिंग कर रहा था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here