CBI

कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में अवैध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति की जांच के सिलसिले में सोमवार को अवैध तरीके से नियुक्ति 30 प्राथमिक शिक्षकों से पूछताछ की है।

Advertisement

सीबीआई के अधिकारी ने अपराह्न के समय बताया कि जिन 344 शिक्षकों को सीबीआई ने तलब किया है, उनमें से हुगली के लगभग 30 शिक्षकों से निज़ाम पैलेस में जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि आज, हमने शिक्षकों से पूछताछ शुरू की। हम ऐसे कई और शिक्षकों को बुलाएंगे और उनसे पूछताछ करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग के जिलाधिकारियों से भी पूछताछ कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में धन शोधन की जांच के तहत केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी सोमवार को कोलकाता और आसपास के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here