◆ एनआरएस में माकपा कार्यकर्ता की मौत

Advertisement

कोलकाता : कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में रविवार को माकपा कार्यकर्ता रिंटू शेख (42) ने दम तोड़ दिया। वह मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा का रहने वाला था। मृतक के परिवार ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

रिंटू के परिवार का दावा है कि वोटिंग के दिन स्थानीय बूथ पर फर्जी मतदान चल रहा था। आरोप है कि विरोध करने पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा रिंटू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था। रिंटू को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। रविवार दोपहर 1.30 बजे उनका निधन हो गया।

रिंटू के परिवार के अनुसार, पुलिस ने अब तक घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है। रिंटू के परिवार के लोग मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here