फ़ाइल फ़ोटो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हिंसा में एक और शख्स की बलि हो गई। उसका नाम शेख मुसल्लम है। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के कठालिया के रहने वाले शेख मुसल्लम के साथ मारपीट करने का आरोप इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के कार्यकर्ताओं पर लगा है।

Advertisement

पारिवार के सदस्यों ने बताया है कि मतदान से पहले सात जुलाई की रात सड़क को घेर कर आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शेख मुसल्लम को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा था। शुक्रवार रात उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि चुनाव घोषणा के बाद से ही दक्षिण 24 परगना का भांगड़ सबसे अधिक हिंसाग्रस्त रहा है। यहां से स्थानीय विधायक नौशाद सिद्दीकी को चुनाव के समय क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। अभी भी धारा 144 लागू है। शुक्रवार वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। अब तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत के बाद नए सिरे से तनाव पसरा हुआ है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव में 37 दिन के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here