हावड़ा : मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में वन्दे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव किया गया है। राज्य की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के शीशे पत्थर मार कर तोड़ दिये गए। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

Advertisement

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को वन्दे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही थी, तभी मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का में ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया। वन्दे भारत एक्सप्रेस पर किसने हमला किया, इसका पता लगाने के लिए रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल में सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत इसी साल से हुई थी। उद्घाटन के दूसरे दिन ही मालदा कुमारगंज में प्रवेश करने के रास्ते में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन और तीसरे दिन बिहार के बारसोई स्टेशन से निकलने के बाद वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था। इसके 24 घंटे के अंदर 9 जनवरी को सुबह करीब 6:40 बजे बर्दवान स्टेशन के प्रवेश द्वार पर हुगली के चंदनपुर के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था। इसके 11 दिन बाद न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा डाउन वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पेल्टा और डालखोला स्टेशनों के बीच पथराव किया गया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here