कोलकाता : राजस्थान के प्रवासी नागरिक परिषदों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद का वार्षिक साधारण अधिवेशन परिषद कार्यालय नेताजी सुभाष रोड स्थित सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें परिषद द्वारा वर्ष भर किये गए कार्यों का लेखा -जोखा रखा गया तथा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

Advertisement

राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम यथा महाराणा प्रताप जयंती, विशिष्ट जन सम्मान समारोह तथा आजादी के अमृत महोत्सव आदि पर चर्चा की गई। अमृत महोत्सव के अवसर पर परिषद द्वारा प्रकाशित स्मारिका की सभी ने खूब सराहना की और इस कार्य की सफलता में जुटी टीम तथा संपादक मंडली के प्रयास की सराहना की।

Advertisement
Advertisement

सम्पादक द्वय को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। सीए ओम प्रकाश बांगड़ को नयी कार्यकारिणी में लिया गया। संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष परशुराम मूंदड़ा के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2 मिनट का मौन रखा गया।

अधिवेशन में अध्यक्ष शार्दुल सिंह जैन, उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक, मोहन लाल पारीक, बंशीधर शर्मा, महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत, उपमंत्री अनुराग नोपानी, सम्पत मान्धना, आयोजन मंत्री भंवर लाल राठी, कार्यकारिणी सदस्य दीनदयाल जाजू, प्रकाश पारख, राजेश नागोरी, गोपाल बंका, प्रवीण गगड़, भागीरथ सारस्वत, मनोज काकड़ा, सुरेश बैंगाणी, सच्चिदानंद पारीक आदि उपस्थित थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here