बैरकपुर : खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर के रासमणि मोड़ इलाके में सोमवार तड़के कुछ अराजकतत्वों ने जबरदस्त तांडव मचाया। इन लोगों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ करने और हथियार दिखाकर लूटपाट की। आक्रोशित व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया।

Advertisement

बताया गया कि सोमवार की सुबह कुछ अराजकतत्वों ने तीन दुकानों में तोड़फोड़ की और हथियार दिखाकर लूटपाट की। शटर तोड़ने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो असामाजिक तत्व उन्हें देख कर भाग गए। इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायी आतंकित हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके के व्यवसायियों ने अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा था। खबर मिलने पर खड़दह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

इलाके के एक व्यवसायी ने बताया कि आज तड़के कुछ समाजविरोधी लोगों ने हमारी दुकानों में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर उन्होंने हथियार दिखाया और लूटपाट भी की। यदि यही स्थिति चलती रही तो हमें यहां अपना व्यवसाय बंद करना होगा। आगे का निर्णय हमारी व्यवसायी समिति की बैठक में लिया जाएगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here