हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के प्रवेश करने के दौरान आमता-हावड़ा लोकल पटरी से उतर गई। घटना रविवार की सुबह करीब 9:45 बजे की बतायी जा रही है।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आमता से आ रही लोकल ट्रेन जब हावड़ा स्टेशन 19 नंबर प्लेटफार्म में प्रवेश कर रही थी, तभी आमता हावड़ा लोकल के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। लोकल ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए तेजी से काम शुरू हुआ। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में करीब एक घंटे का समय लगता है। नतीजतन इस दौरान ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।

इससे पहले भी हावड़ा आमता लोकल पिछले महीने 23 फरवरी को पटरी से उतरी थी। जगतबल्लभपुर के जादवबाटी इलाके में माजू स्टेशन में प्रवेश करने से पहले तीन डिब्बे पटरी से उतर गये थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here