कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को वह सिलीगुड़ी आएंगे। वह एक रात रुकेंगे।

Advertisement

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि शनिवार को बिहार के बख्तियारपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। वह सिलीगुड़ी के डागापुर में एक टी. रिसोर्ट में ठहरेंगे। वहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों ने पहले ही क्षेत्र का दौरा किया है और स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा है। सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दो बुलेट प्रूफ गाड़ियां तैयार की गई हैं।

Advertisement
Advertisement

भाजपा सूत्रों ने बताया है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात भी करेगा। उन्हें पश्चिम बंगाल की खराब कानून व्यवस्था से संबंधित ज्ञापन विषयों पर जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल शाह उन राज्यों के चुनावी कमान संभाल रहे हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा बंगाल भाजपा को उन्होंने पहले ही 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदारी दी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here