माओवादी कमांडर प्रशांत बोस समेत सभी 6 नक्सली पुलिस रिमांड में भेजे गये

सरायकेला : नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित सभी गिरफ्तार 6 नक्सलियों को सरायकेला पुलिस ने सोमवार को सात दिनों की रिमांड पर लिया है। इसमें एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस पूर्व बूढ़ा उर्फ किशन दा, उनकी पत्नी शीला मरांडी के साथ चालक वीरेंद्र हांसदा, सहयोगी राजू टूडू, कृष्णा बाहन्दा और गुरुचरण बोदरा सभी छह लोगों को पुलिस ने सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी की अदालत में सोमवार को पेश किया। अदालत ने सभी को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के आला अधिकारी नक्सली दंपति को अपने साथ कड़ी सुरक्षा में लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं, जहां उनसे पूछताछ होगी।

गौरतलब है कि झारखंड, बिहार, बंगाल और उड़ीसा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर और एक करोड़ के ईनामी प्रशांत बोस, उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा अपनी पत्नी शीला मरांडी, चालक एवं तीन अन्य सहयोगियों के साथ शुक्रवार दिन के करीब साढ़े नौ सरायकेला–खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत गिद्दीबेड़ा टॉल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक सफेद स्कोर्पियो पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस दो दिनों तक कांड्रा में ही गोपनीय स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ कर रही थी। पूछताछ के बाद रविवार को प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित छह लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को चिकित्सीय जांच के बाद सरायकेला सीजेएम कोर्ट ले जाया गया। कोर्ट के आदेश से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार को पुलिस के आलाधिकारी नक्सली दंपति को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं, जहां उनसे पूछताछ होगी। इस दौरान पुलिस उनसे कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

44 − = 38