कोलकात : कोलकाता पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। यादव ने आरोप लगाया कि जिन नेताओं से बीजेपी को डर लगता है उनके पीछे ईडी-सीबीआई समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया जाता है।

Advertisement

सपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव शुक्रवार की दोपहर पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में तो बहुत कम नेता जेल में हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कई विधायकों और नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा गया है। सच यह है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्य के लिए कर रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here