नयी दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के नामित उम्मीदवार अजय बंगा दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। उनकी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होनी थी। इस बीच नयी दिल्ली में नियमित जांच के दौरान वो कोविड संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

Advertisement

यूएस के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कहा कि अजय बंगा नियमित परीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की गाइडलाइन के तहत उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। बंगा का भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम पहले से तय था।

भारतीय मूल के विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है।यह उनकी वैश्विक यात्रा का भी अंतिम पड़ाव है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here