हुगली : जिले के भद्रेश्वर थानान्तर्गत चांपदानी पालताघाट के पास स्थित लाइन क्वार्टर इलाके में गत 11 सितम्बर को शराब पीने का विरोध करने पर कुछ असामाजिक तत्वों ने परिवार के सभी चार सदस्यों की जम कर पिटाई की थी। इस मारपीट में एक महिला और एक युवती को गंभीर चोट लगी थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। पीड़ितों ने चांपदानी पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अस्पताल से अपना इलाज करवाकर लौटे पीड़ितों को अभियुक्त अब धमका रहे हैं।

Advertisement

पीड़ित परिवार की सदस्य इंदू कुमारी लाहिड़ी ने बुधवार को बताया कि घटना के दिन कुछ युवक उनके घर के बाहर शराब पी रहे थे। जब इंदू के परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवकों में इंदू के परिवार के सभी लोगों की पिटाई कर डाली। इंदू ने बताया कि प्रीतम, सुमित और अमित नामक युवकों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद जब बीच-बचाव करने इंदू का भाई आया तो उसपर भी हमला किया गया। इस हमले में प्रीतम सुमित और अमित के अलावा मुन्ना, बीरेंद्र एवं अन्य लोग शामिल थे। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने चांपदानी पुलिस चौकी में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन आरोप है कि पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अभियुक्त इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को लगातार धमाका रहे हैं। पीड़ित परिवार दहशत में है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों को एक स्थानीय तृणमूल नेता का संरक्षण प्राप्त है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here