नयी दिल्ली : भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शनिवार को अफ्रीकी संघ को भी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने इस पर खुशी जताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement

द. अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदर्शित नेतृत्व और जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रदर्शित किए गए नेतृत्व से काफी खुश हैं।”

Advertisement
Advertisement

उन्होंने कहा कि जी 20 में के शामिल होने से अफ्रीका की आवाज मजबूत होगी। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधि अफ्रीकी संघ के इस समूह का हिस्सा बनने के बाद इस महाद्वीप तथा ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।

रामाफोसा के प्रवक्ता ने कहा कि अब हम उस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें दुनिया के वे हिस्से भी शामिल हैं, जिन्हें बाहर रखा गया था। हम बहुत सी समान चुनौतियां साझा करते हैं, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के संबंध में लेकिन उन मुद्दों को विशेष दृष्टिकोण के माध्यम से हल नहीं किया जा सकता है, उन्हें समावेशी होना होगा।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here