अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो)

कोलकाता : एक से अधिक चरणों में पंचायत चुनाव कराने संबंधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी की याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट में खारिज हो गई है। मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम की पीठ ने अधीर की याचिका खारिज की है। पिछले हफ्ते चौधरी ने याचिका लगाकर मांग की थी कि एक से अधिक चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाए। बुधवार को इस पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कहा कि कोर्ट के आदेश अनुसार बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के जवान बंगाल आ रहे हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए कई ठोस निर्देश दिए गए हैं इसीलिए अब पंचायत चुनाव के चरण बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि अधीर चौधरी ने दावा किया था कि जिस तरह से पूरे राज्य में हिंसा का दौर जारी है उसे देखते हुए अगर एक ही चरण में चुनाव होगा तो वह केवल प्रहसन बनकर रह जाएगा। इसलिए उन्होंने एक से अधिक चरणों में चुनाव कराने की मांग वाली याचिका दाखिल की थी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here