चीनी लिंक वाली 232 एप्लीकेशन पर कार्रवाई शुरू

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने चीनी लिंक वाले 138 सट्टेबाजी ऐप्स और 94 ऋण देने वाले ऐप्स पर ‘तत्काल’ और ‘आपातकालीन’ आधार पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार रविवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इन ऐप्स को तत्काल ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई आईटी अधिनियम की धारा 69 के प्रावधानों के दायरे में आने बाद शुरू की गई। एप्लीकेशन में भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक सामग्री पाई गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों से चीनी नागरिक भारतीयों के माध्यम से ऋण देने से जुड़ी एप्लीकेशन चला रहे हैं। इन ऐप के माध्यम से भारत में जरूरतमंदों को ऋण देने के नाम पर उनसे अत्याधिक ब्याज वसूला जाता है। कर्ज न चुका पाने वालों के व्यक्तिगत डाटा का उपयोग कर तरह-तरह से उन्हें धमकाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

39 − 34 =