बैरकपुर : रविवार की सुबह श्यामनगर इलाके में झगड़े के दौरान एक महिला पर पड़ोसी परिवार के लोगों ने एसिड फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना भाटपाड़ा नगरपालिका के 28 नंबर वार्ड स्थित निरंजन पल्ली इलाके में सुबह करीब 10 बजे घटी। एसिड हमले में घायल महिला का नाम टुम्पा सरकार (22) बताया गया है। आज जब वह कुआँ के पास बैठकर बर्तन धो रही थी, तभी पड़ोसी दत्ता परिवार की छत से उस पर एसिड फेंका गया। महिला को इलाज के लिए भाटपाड़ा स्टेट जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।
एसिड हमले का आरोप दत्ता परिवार के सदस्य बिप्लब दत्ता उर्फ मंका पर लगा है। आरोप है कि हमले के लिए बिप्लब को उसके भाई बिद्युत और माँ अनिमा ने उकसाया। जगद्दल थाने की पुलिस ने टुम्पा के पति राजू सरकार से शिकायत मिलने के बाद बिप्लब, बिद्युत और अनिमा को गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here