एबीवीपी का ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

सिलीगुड़ी : बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी एवं उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी की छापेमारी में 21 करोड़ रुपये नकदी की बरामदगी के बाद से राज्यभर में ममता सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी हंगामा और प्रदर्शन कर रही हैं।

इस बीच रविवार को भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने हाशमी चौक पर पार्थ चटर्जी का पुतला दहन करने की कोशिश की जिसे लेकर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर तृणमूल के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल व ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

एबीवीपी उत्तर बंग प्रांत के सचिव शुभब्रत अधिकारी ने कहा कि पूरी राज्य सरकार से लेकर तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है हैं, भ्रष्टाचार के करोड़ों ममता और अभिषेक बनर्जी के पास हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी इस्तीफे की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

27 − = 25